Arvind Kejriwal Punjab AAP MLA Meeting: दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार का असर पंजाब की राजनीति में भी देखने को मिला है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि अटकलें चल रही हैं कि सीएम भगवंत मान की कुर्सी जा सकती है। अब इन्हीं अटकलों के बीच सीएम भगवंत मान और पंजाब के सभी 92 आप विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनकी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक भी शुरू हो गई है। इस बैठक में पंजाब की राजनीति को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, संभावना है कि केजरीवाल के सियासी भविष्य पर भी मंथन हो।

इस बार के दिल्ली चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 48 सीटें जीतीं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी पूरी ताकत लगाने के बाद भी 22 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस ने तो तीसरी बार भी शून्य लाकर हैट्रिक लगा दी और उसके प्रदर्शन का सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी पर ही पड़ा। 13 ऐसी सीटें सामने आईं जहां पर कांग्रेस के थोड़े ज्यादा वोट पाने की वजह से आप के प्रत्याशी बीजेपी के सामने हार गए।

चुनावी नतीजों पर सबसे बड़ा सर्वे

इन्हीं बदले समीकरणों की वजह से अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए, मनीष सिसोदिया जंगपुरा से हार गए और सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश में मात खाए। अब क्योंकि अरविंद केजरीवाल को अपनी राजनीति पर भी फैसला लेना है, ऐसे में एक मात्र राज्य में चल रही सरकार के विधायकों से बातचीत करनी पड़ेगी। इसी वजह से पंजाब के सभी आप विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। बीजपी और कांग्रेस का लॉजिक कहता है कि सीएम मान की विफलताओं का जिक्र कर केजरीवाल उनसे इस्तीफा दिलवा देंगे। अब असल में उस मुलाकात के दौरान क्या होता है, किन मुद्दों पर चर्चा रहती है, यहां जुड़े रहिए।

LIVE UPDATES

  • भगवंत मान की दो टूक- देश में पंजाब को एक मिसाल बनाएंगे
  • सीएम मान बोले- हम धर्म की राजनीति नहीं करते, जनता काम के लिए जानती है
  • दिल्ली में आप विधायकों की बैठक हुई खत्म
  • पंजाब में आप सरकार को कोई दिक्कत नहीं, विधानसभा स्पीकर का बयान
  • केजरीवाल पंजाब के सीएम नहीं बनने वाले हैं, आप विधायक का दावा
  • बैठक में केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया और आतिशी भी मौजूद हैं
  • अरविंद केजरीवाल की सीएम भगवंत मान और पंजाब विधायकों के साथ बैठक शुरू