Arvind Kejriwal New Delhi Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा है। आम आदमी पार्टी के बड़े नेता- अरविंद केजरीवाल, आतिशी पीछे चल रहे हैं जबकि मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर हैं। संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा दो बार दिल्ली में सांसद रह चुके हैं।

आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े चेहरे और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा की सीट पर बड़ी हार मिली है। जंगपुरा में बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह जीते हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी मेयर फरहाद सूरी तीसरे नंबर पर रहे।

Milkipur By-Election Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे, सपा हुई पीछे

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी कालकाजी विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं। इस सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस की ओर से उसकी चर्चित नेत्री अलका लांबा सियासी मैदान में हैं और तीसरे नंबर पर हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती सीट से पीछे चल रहे हैं। 

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

दिल्ली में AAP ने लगातार दो बनाई थी सरकार

दिल्ली में आम आदमी पार्टी 2015, 2020 के विधानसभा चुनाव में बहुत बड़े अंतर से दो बार लगातार सरकार बना चुकी है। लेकिन इस बार शुरुआती रुझानों को देखकर ऐसा लगता है कि पार्टी की राह मुश्किल है। बीजेपी दिल्ली में 1998 से बाहर है और देखना होगा कि क्या वह सरकार बना पाएगी?

दिल्ली में देखने को मिला जबरदस्त चुनाव प्रचार

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी जुबानी जंग देखने को मिली थी। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, तमाम केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किया जबकि आम आदमी पार्टी के लिए केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित तमाम बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाला।

कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने जोरदार चुनाव प्रचार किया।