दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल मामले पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा, “मैं स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं क्योंकि इस घटना के दो वर्जन हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने PTI से स्वाति मालीवाल मामले पर कहा क यह मामला कोर्ट में है, ऐसे में इसपर उनकी टिप्पणी कार्यवाही को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। न्याय किया जाएगा। इस घटना के दो वर्जन हैं। पुलिस को दोनों पक्षों की जांच निष्पक्षता से करके न्याय दिलाना चाहिए।”
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार इस मामले में पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं।
उन्होंने PTI से बातचीत में अपनी पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पत्नी सुनीता की सियासत में कोई रुचि नहीं हैं। वह भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगी। न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो ज्यूडिशियरी को प्रेशर से मुक्त करेगा और जेल से उनकी रिहाई सुनिश्चित करेगा।
बिभव के फोन से डेटा रिकवरी की हो रही कोशिश
मंगलवार को दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को उसके फोन से डेटा रिकवर करने के लिए मुंबई लेकर पहुंची। बिभव पर आरोप है कि उसने गिरफ्तारी से पहले अपने फोन को फॉर्मेट कर दिया था। पुलिस को शक है कि बिभव कुमार ने अपने फोन से डेटा फॉर्मेट करने से पहले मुंबई में किसी व्यक्ति को या किसी डिवाइस में अपने फोन का डेटा ट्रांसफर किया। दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के फोन और लैपटॉप के अलावा केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को फॉरेंसिक एग्जामिनेशन के लिए भेजा है।