Delhi CM Arvind Kejriwal Arrested: ईडी ने शराब घोटाले मामले में दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को कल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाएगा। ईडी की टीम गुरुवार शाम अचानक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

गुरुवार को हाई कोर्ट ने दिया झटका

असल में गुरुवार को ही हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका लगा था। उनकी गिरफ्तारी से राहत वाली याचिका को ही खारिज कर दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय ईडी के बड़े और सीनियर अधिकारी सीएम के आवास पर मौजूद हैं। ये सब तो तब हुआ है जब सीएम को ईडी के कुल 9 समन जा चुके हैं, लेकिन एक बार भी जांच में शामिल नहीं हुआ गया। ऐसे में अब फिर समन देने के लिए सीएम आवास पर पहुंचा गया है और उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है।

इस पूरी कार्रवाई पर सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने आई है। उनके घर पर शायद रेड जारी है, उनका फोन भी जब्त कर लिया गया है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। वहीं आदिशी ने कहा है कि ये नियमों के खिलाफ है कि हाई कोर्ट के ऑर्डर के तुरंत बाद ही उनके घर ईडी इस तरह से पहुंच गई है। उनका तर्क है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से प्यार करती है।

ईडी कार्रवाई की हर अपडेट यहां जानिए

11.13 PMईडी दफ्तर में बीतने वाली है सीएम केजरीवाल की रात

11.00 PMईडी केजरीवाल को लेकर रवाना हुई

9.10 PM- अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

8.47 PM- पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

8.18 PMईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल का फोन जब्त कर लिया है, पार्टी के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए हैं।

अब ऐसा नहीं है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। ईडी लगातार दावा कर रही है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और उन्हीं आधार पर उनसे पूछताछ होनी है। यहां ये समझना जरूरी है कि ईडी की जो चार्जशीट सामने आई है,उसमें एक बार नहीं कई बार अरविंद केजरीवाल केक नाम का भी जिक्र किया गया है। अब नाम इसलिए है क्योंकि जांच एजेंसी को पता चला है कि जिस समय दिल्ली की नई शराब नीति बनाई जा रही थी, तब केजरीवाल का हर उस शख्स से संपर्क था जो इस समय इस घोटाले में फंसा हुआ है। जांच एजेंसी के मुताबिक भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू से जब पूछताछ हुई थी, तब उनकी तरफ से भी सीएम का नाम लिया गया था। उन्होंने दो टूक कहा था कि के कविता, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बीच एक राजनीतिक समझ चल रही थी।

इसी मामले में दिनेश अरोड़ा पर भी गंभीर आरोप लगे थे, पूछताछ में उन्होंने भी सीएम केजरीवाल का नाम लिया था, यहां तक कहा गया था कि उन्होंने सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की। ऐसी ही बातें कई और आरोपी ने भी कही थीं, इसी वजह से अब केजरीवाल को सवाल जवाब के लिए बुलाया जा रहा है।