दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मांग की कि केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) को पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्‍यता से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए।

सीआईसी कमिश्‍नर एम श्रीधर आचार्युलु को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा कि उन्‍हें खुद से जुड़े सरकारी रिकॉर्ड्स सार्वजनिक किए जाने पर कोई आपत्‍त‍ि नहीं है। केजरीवाल ने हैरानी जताई कि आयोग ने मोदी से जुड़ी जानकारी देने पर रोक लगाई है। केजरीवाल ने इस लेटर की कॉपी अपने टि्वटर अकाउंट पर भी शेयर की है। इसमें केजरीवाल ने लिखा है, ”…आरोप लग रहे हैं कि श्री नरेंद्र मोदी जी के पास कोई डिग्री नहीं है। ऐसे में पूरे देश की जनता सच्‍चाई जानना चाहती है। फिर भी आपने उनकी डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया। आपने ऐसा क्‍यों किया? यह तो गलत है। आप मेरी तो सारी जानकारी सार्वजनिक करना चाहते हैं, जिसमें मुझे कोई आपत्‍त‍ि नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की डिग्री से जुड़ी जानकारी भी छुपाना चाहते हैं, इस पर मुझे आश्‍चर्य है। ऐसा करने से जनता के मन में शंका पैदा होती है कि क्‍या कमिशन वाकई ही निष्‍पक्ष है? मेरा आपसे निवेदन है कि मुझसे संबंधित सारी जानकारी सार्वजनिक करने के साथ-साथ आप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की हिम्‍मत दिखाएं।”