Delhi Liquor Case, Arvind Kejriwal Bail: सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए है। अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। आज सुप्रीम कोर्ट में पांच मिनट से कम की सुनवाई के दौरान केजरीवाल को अंतरिम राहत दे दी। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत के साथ कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा।

Live Updates

Arvind Kejriwal Bail : अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका से जुड़े मामले की Highlights।

12:00 (IST) 10 May 2024
Arvind Kejriwal Bail Hearing News LIVE: ‘ईडी के हलफनामे को कानूनी प्रक्रियाओं की घोर अवहेलना’

Arvind Kejriwal Bail Hearing News LIVE: केजरीवाल की कानूनी टीम द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में ईडी के हलफनामे को कानूनी प्रक्रियाओं की घोर अवहेलना बताते हुए कहा गया है कि हलफनामा उच्चतम न्यायालय की अनुमति के बिना दाखिल किया गया और ऐसे समय में जारी किया गया जब विषय की अंतिम सुनवाई कल (शुक्रवार को) शीर्ष अदालत में होनी है।

11:58 (IST) 10 May 2024
Arvind Kejriwal Bail Hearing News LIVE: केजरीवाल के वकीलों ने ईडी के हलफनामे की शिकायत की

Arvind Kejriwal Bail Hearing News LIVE: अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में उनकी अंतरिम जमानत के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल हलफनामे पर आपत्ति जताई। टीम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि इस संबंध में एक औपचारिक शिकायत उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री में दर्ज कराई गई है।

11:50 (IST) 10 May 2024
Arvind Kejriwal Bail Hearing News LIVE: केजरीवाल मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम बेल से जुड़े मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। दो जजों की बेंच – जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता- इस मामले की सुनवाई करेगी।

Delhi Liquor Case, Arvind Kejriwal Bail : ईडी ने अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए गुरुवार को एक नया हलफनामा दायर किया था। ईडी ने कहा कि चुनाव प्रचार जमानता का आधार नहीं हो सकता। यह न तो फंडामेंटल राइट है और न ही लीगल राइट।