दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED तीन समन भेज चुकी है, बावजूद इसके वो अब तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। बुधवार रात को आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने इस बात की आशंका जताई कि अरविंद केजरीवाल के घर पर गुरुवार सुबह रेड मारी जा सकती है और इस दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पार्टी ने नेशनल जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक लिखते हैं कि दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल पर गुरुवार सुबह ED रेड डाल सकती है। दिल्ली सरकार में मंत्रीआतिशी ने भी ऐसी ही पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि खबर आ रही है कि ED केजरीवाल के घर पर छापा मारने जा रही है और उनकी गिरफ्तारी संभव है।

आम आदमी पार्टी की सीनियर नेता जैसमिन शाह लिखती है कि सूत्रों ने यह पुष्टि की है कि ED कल सुबह उनके घर पर रेड मारने जा रही है। उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

चिंतन में जुटे आप नेता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेता इन संभावनाओं के सच होने पर क्या करना है, इसके लिए मंथन करने जुट गए हैं। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि देर शाम पार्टी की कई वरिष्ठ नेता दिल्ली के सीएम के घर पहुंचे। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आप नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट को देखते हुए राजधानी स्थित ED मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बुधवार को केजरीवाल ने ED को दिया यह जवाब

ED समन को तीसरी बार नजरअंदाज करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में जांच एजेंसी को कहा कि राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन एजेंसी की किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। अरविंद केजरीवाल ने ED समन के जवाब में कहा कि आप अनुचित गोपनीयता बनाए हुए हैं और वर्तमान मामले में अपारदर्शी और मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।