Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश की भारत-चीन सीमा से दो भारतीय युवकों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। अरुणाचल के अंजा जिले के दो युवक इस साल 19 अगस्त से घर नहीं लौटे हैं। दोनों युवक चीन सीमा के पास जड़ी-बूटियों की तलाश में निकले थे और तब से वो लापता हैं। जब काफी समय से दोनों घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। परिवार ने इस संबंध में चीनी सेना पर शक जताया है।
दोनों युवकों की पहचान बटिलम टिकरो और बेइंग्सो मन्यु के रूप में हुई है, जो गोइलियांग शहर के निवासी थे और 19 अगस्त को अंजॉ जिले के चागलगाम के लिए निकले थे। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने 24 अगस्त को दोनों को देखा था।
वहीं परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और दोनों के लापता होने के पीछे चीनी सेना की भूमिका पर संदेह जताया है। रिपब्लिक मीडिया के साथ बातचीत में दिशानो चिक्रो, जो लापता युवकों के रिश्तेदार हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि वे दोनों एलएसी पार कर गए होंगे और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उन्हें हिरासत में लिया होगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ सेना से हस्तक्षेप करने और लापता दोनों युवकों की सुरक्षित वापसी कराने का आग्रह किया है।
चिक्रो ने कहा कि 19 अगस्त, 2022 को मेरे दोनों बड़े भाई पर्वतीय क्षेत्र में जड़ी-बूटियों की खोज में निकले थे और तब से वापस नहीं लौटे। हम उनको ढूंढने में अपनी पूरी कोशिश कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हम अपने दोनों भाइयों को तलाशने में असफल रहे हैं।
परिजनों ने भारत सरकार से किया अनुरोध
दिशानो चिक्रो ने कहा कि मैं भारत सरकार, अरुणाचल प्रदेश सरकार और सशस्त्र बलों से अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया इस मामले को देखें। साथ ही इस मामले में हमारी मदद करें। ताकि हम अपने भाइयों से दोबारा मिल सकें। उन्होंने कहा कि हमारा जिला चीनी सीमा के बहुत करीब है, मुझे नहीं पता अगर मैं सही हूं या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि वे अनजाने में जड़ी-बूटियों की तलाश में सीमा पार कर गए होंगे और उन्हें पीएलए ने हिरासत में ले लिया होगा।वहीं दोनों युवकों को ढूंढने के लिए अरुणाचल पुलिस के साथ अब सेना भी जुट गई है। अंजा के एसपी ने बताया कि हमने भारतीय सेना से संपर्क किया है और सर्च अभियान जारी है।