Heavy Rain in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में बीच सड़क पर फंसी स्कॉर्पियो के नीचे गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अरुणाचल के लोअर सुबनसिरी जिले के चिपुता गांव में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में एक स्कॉर्पियो कार बह गई। यह हादसा दोइमुख और पोटिन रोड के बीच शुक्रवार को हुआ जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि स्कॉर्पियो कार सड़क पर पानी के तेज बहाव में फंस गई है। कार के पास ही कुछ लोग खड़े हुए हैं। हालांकि, इस वीडियो के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। यह वीडियो घटनास्थल से कुछ दूर पर खड़ी एक कार से बनाया गया है, जिसमें दिख रहा है कि पानी के बीच फंसी स्कॉर्पियो अचानक बहकर गहरे गड्ढे में गिर गई।

अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश: गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से तेज बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की भी खबरें सामने आई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व में बनी चक्रवातीय स्थिति के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। 24-25 सितंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। 24 सितंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है।

कंधों तक उठाकर बाइक पर बैठी महिला को पार कराई पुलिया: वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के बारां जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लोगों ने बाइक पर बैठी महिला को कंधों तक उठाकर पुलिया पार कराई।

ग्रामीण संजीव यादव ने बताया कि पठारी गांव निवासी एक दंपति को बाइक से चरखाड़ी गांव जाना था। ऐसे में नदी की पुलिया पर गहरा पानी भरा होने के कारण गांव के युवकों ने बाइक को बंधों पर उठाया और उसके ऊपर महिला को बैठकर पुलिया को पार करवाया।