नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को डराने और धमकाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। दरअसल कुछ लोगों ने ईटानगर में स्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद तापिर गाओ के घर के सामने एक कार में आग लगा दी और इतना ही नहीं आरोपियों ने वहां मौजूद एक कुत्ते को भी मार डाला। इस घटना के वक्त तापिर गाओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद थे। तापिर गाओ के परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है। पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है और घटना की जांच शुरु कर दी है।

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी एसबीके सिंह के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद से भाजपा सांसद के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह घटना सुबह 6 बजे के करीब घटी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि कुछ लोग भाजपा सांसद के घर के गेट के सामने पहुंचे और वहां एक मारुति कार को आग लगा दी। भाजपा नेता का घर ईटानगर के नीति विहार इलाके में स्थित है। इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उन लोगों ने तलवार से वहां मौजूद एक कुत्ते को काट डाला।

बता दें कि आदिवासी मान्यताओं के अनुसार, कुत्ते को मारकर इसे किसी के घर के सामने फेंके जाने को जान से मारने की धमकी समझा जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपियों ने तापिर गाओ को जान से मारने की धमकी दी है और भाजपा नेता आरोपियों के निशाने पर हो सकते हैं। वहीं भाजपा नेता तापिर गाओ का कहना है कि ‘कुछ लोग मेरे घर के गेट के बाहर एक वाहन लाए और उसे वहां आग लगा दी। उन्होंने मौके पर एक कुत्ते को भी मार डाला। वो लोग मेरे परिवार को डराने की कोशिश कर रहे हैं।’ वहीं भाजपा सूत्रों के अनुसार, यह काम विपक्षी राजनैतिक पार्टियों के समर्थकों का हो सकता है। गौरतलब है कि हालिया आम चुनावों और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा ने राज्य की दोनों लोकसभा सीटें जीतने के साथ ही विधानसभा की 57 में से 41 सीटें जीत ली हैं। तापिर गाओ अरुणाचल (पूर्व) सीट से सांसद चुने गए हैं।