नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए आज कहा कि यह बहुत ही महत्पूर्ण मंत्रालय है और सरकार तथा इसके मंत्रियों की सूचनाओं का संचार इसी के जरिए होता है।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद् के कल हुए विस्तार और फेर-बदल के बाद प्रकाश जावड़ेकर से इस मंत्रालय का कार्यभार लेते हुए पूर्व में भी इस मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके जेटली ने कहा कि मीडिया का दायरा अब पहले से कहीं अधिक व्यापक हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले भी मंत्री (सूचना एवं प्रसारण) रह चुका हूं। उस समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहीं ज्यादा प्रिंट मीडिया होता था। आज, रेडियो और डिजिटल माध्यमों का बहुत अधिक विस्तार हुआ है।’’

जेटली ने कहा, एक समय था जब इस मंत्रालय का मुख्य काम दूरदर्शन और आकाशवाणी हुआ करता था। यह अभी भी बड़ा काम है, लेकिन सूचना प्रक्रिया के बदले परिदृश्य को इस मंत्रालय को देखना होगा।

राज्य मंत्री के रूप में इस मंत्रालय से जुड़े राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा, मैं समझता हूं कि सत्ता में आने के बाद इस सरकार ने जो सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाए वे देश की अर्थव्यवस्था, प्रतिष्ठा और सुरक्षा को वापस पटरी पर लाने के थे। और ऐसे में शायद आपको लग सकता है कि सूचना एवं प्रसारण कोई खास नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं है।

राठौड़ ने कहा, अरुणजी और राज्यमंत्री के रूप में मैं आप लोगों के लिए उपलब्ध होने और दो तरफा संवाद बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।  यह पूछे जाने पर कि खुद खिलाड़ी होने के चलते क्या वह खेल पर खास ध्यान देंगे, उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में कौशल है, जिस भी क्षेत्र में कोई भारतीय अच्छा कर रहा है उसे सामने लाने की जरूरत है।