दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मानहानि केस में ट्रायल चलाने का आदेश दे दिया है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और दूसरे AAP नेताओं के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं ने अरुण जेटली पर आरोप लगाया था कि दिल्ली ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 2013 तक वित्तीय धोखाधड़ी की है। जेटली ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सरासर झूठ बताया था और केजरीवाल पर मानहानि का आरोप लगाते हुए 10 करोड़ का हर्जाना मांगा है। इस केस में जेटली ने 2015 में मामला दायर करके केजरीवाल, राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी पर मानहानि का केस दर्ज कराया है।

आज (25 मार्च ) अदालत में सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल समेत दूसरे आप नेताओं ने इस मामले में लगे अारोपों को निराधार बताया और ट्रायल चलाने की मांग की। अब इस मुकदमे की सुनवाई 20 मई को होगी।  इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरोप लगाया है कि आप नेताओं ने कथित रुप से सार्वजनिक मंचों के जरिये उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया था, इसमें सोशल मीडिया भी शामिल था, जेटली ने आरोप लगाया था केजरीवाल के इन आरोपों से उनके सम्मान को चोट पहुंची है और समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी ओर से इस मुकदमे की पैरवी के लिए देश के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को लगाया है। अदालत में कई बार इस केस पर राम जेठमलानी और अरुण जेटली के बीच गरमागरम बहस हो चुकी है। इस केस की बहस के दौरान एक बार राम जेठमलानी ने अरुण जेटली से पूछा था कि ‘क्या आपके सम्मान को पहुंचे चोट का ये मामला कहीं ‘महानता के आपके निजी एहसास’ से तो जुड़ा नहीं है। इसी दौरान जेटली ने कहा कि मेरे सम्मान को जो हानि हुई है उसका आकलन मुश्किल है और इससे मुझे बेहद तनाव पहुंचा है।