Arrested DSP Davinder Singh, Jammu Kashmir: निलंबित डीएसपी देविंदर की आतंकवादियों के साथ गिरफ्तारी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों की सुरक्षा जल्द केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (CISF) के हवाले करने का आदेश दिया है। जम्मू कश्मीर के गृह विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक (DIG) को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि दोनों संवेदनशील हवाईअड्डों की सुरक्षा 31 जनवरी तक सीआईएसएफ को सौंप दी जाए।

क्या है मामला: बता दें कि यह आदेश बुधवार को जारी किया गया था, जिसकी जानकारी गुरुवार  को दी गई। पकड़ा गया डीएसपी देविंदर सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात था जिसे शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में एक गाड़ी से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों- नवीद बाबा और अल्ताफ तथा आतंकी संगठनों के लिए काम करने वाले एक वकील के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा CISF को हैंडओवर करने का आदेश दिया है।

Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

डीएसपी पर यह आरोप: गिरफ्तार डीएसपी देविंदर पर आतंकवादियों को देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करने का आरोप है। जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों की सुरक्षा का दायित्व अभी सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के पास है। लेकिन अब यह बदलने वाला है।

छीना गया मेडल: बता दें कि इससे पहले डीएसपी पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार बहादुरी के लिए दिया गया शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक ‘वापस’ ले लिया था। सरकारी आदेश के अनुसार, निलंबित अधिकारी का कदम विश्वासघात के बराबर है। आदेश में यह भी कहा गया है कि डीएसपी के इस काम से बल की छवि बहुत खराब हुई है।