देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को दिल्ली पुलिस के करीब 1000 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के लगभग 1000 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। सभी पॉजिटिव पुलिस कर्मी क्वारंटीन में हैं।
दूसरी तरफ, दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीच रेस्टोरेंट की डाइन-इन सेवा बंद हो सकती है, टेक-अवे जारी रहेगा।
जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए एसओपी जारी: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए एसओपी जारी की है। इसके मुताबिक, केवल 150 दर्शक या 50 फीसदी बैठने की क्षमता दोनों में से जो भी कम हो उसकी अनुमति दी गई है। साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है जो कि 48 घंटे से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
पंजाब में ओमिक्रोन के 18 मामले: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ओपी सोनी ने बताया कि प्रदेश में अभी ओमिक्रोन के 18 और कोरोना के लगभग 16,000 मामले हैं। राज्य में कल 30,000 लोगों के टेस्ट किए गए थे जिसमें लगभग 4,000 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। लेवल 2 के बेड लगभग 7,800 हैं और लेवल 3 के बेड लगभग 900 हैं।
दिल्ली में प्रीकॉशन डोज वैक्सीनेशन अभियान शुरू: इस बीच, दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के को-मोरबिड लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है। अस्पताल के एमडी डॉ.सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 70 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और 31 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। ओमिक्रोन के खतरे के बीच बहुत सारे स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं उससे बचाव के लिए ये वैक्सीन बहुत बड़ा सुरक्षा कवच होगी।
वहीं, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि जयपुर में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं लेकिन दूसरे राज्यों के मुकाबले राजस्थान की स्थिति बेहतर है। यहां लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर भी कम है। सरकार पूरी सावधानी बरत रही है। सरकार ने कल नए नियम भी लागू किए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक की।