रियासी जिले के थारू में तीन बार के विधायक रहे और दो बार मंत्री रहे जेकेएपी के प्रत्याशी ऐजाज अहमद खान नैशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अशरफ से 422 वोटों से पीछे चल रहे हैं। ऐजाज के भाई कांग्रेस के प्रत्याशी से माहोर सीट से आगे चल रहे हैं। चासना में बीजेपी की सजदा बानो से कांग्रेस की गुला बानो आगे चल रही हैं। अखनूर सीट पर बीजेपी की शारदा बाहू अनुराधा शर्मा से 500 वोटों से आगे हैं।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनावों के मद्देनजर एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम की बात होने लगी है। इसी बीच रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी डिबेट शो में AIMIM नेता वारिस पठान को कसम खिलाते नजर आए। अर्नब ने कहा कि आप कसम खाइए कि चुनाव में हिंदू-मुस्लिम पॉलिटिक्स नहीं करेंगे।
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसपर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी पैसे खर्च करके उन्हें चुनाव लड़वा रही है जिससे की मुस्लिम वोट बंट जाए। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ध्रुवीकरण के लिए पहले की तरह डर का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, आप लोग हिंदू-मुस्लिम पॉलिटिक्स बंद कीजिए। मुस्लिम वोट को इकट्ठा करने के लिए नागरिकता जाने का डर फैलाया जा रहा है। सड़ी हुई पॉलिटिक्स को फिर किया जा रहा है।
अर्नब ने कहा कि वारिस पठान हमारे प्रोग्राम में कसम खाएं कि इस चुनाव में सीएए और एनआरसी को मुद्दा नहीं बनाएंगे। आप हिंदू-मुस्लिम पॉलिटिक्स नहीं करेंगे। आप कसम खाइए। इसपर वारिस पठान ने कहा, हमने काम दिखाकर वोट मांगा तो क्या गलत किया। लोगों को विकल्प दिया तो क्या गलत किया? अगर वे लोग चाहते हैं कि हम चुनाव लड़ें तो इसमें गलत क्या है?
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘यह रजाकारों की पार्टी है। ये सिर्फ मुस्लिम के लिए सोचते हैं। ये हिंदुस्तान की आजादी के वक्त भी राजनीति कर रहे थे। ये ऐसे लोग हैं जो कहते हैं 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर हिंदू से निपट लेंगे। इनका काम है हिंदू मुस्लिम में दरार डालना। ये मजहब के नाम पर लोगों को बांट देना चाहते हैं।’
