देश के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर नया सियासी घमासान शुरू हो गया है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद का उद्घाटन करेंगे। इस पर विपक्ष केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने में जुट गया है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों संसद के उद्घाटन की मांग कर रहा है। इस मुद्दे पर हो रही एक डिबेट में जब बीआरएस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए तो एंकर ने उनसे ऐसा सवाल पूछा कि उनकी बोलती बंद हो गई। एंकर ने उनसे पूछा कि तेलंगाना में राज्यपाल की जगह सीएम के चंद्रशेखर राव ने नए सचिवालय का उद्घाटन क्यों किया।
टीवी चैनल रिपब्लिक वर्ल्ड पर एक डिबेट के दौरान, एंकर अरनब गोस्वामी ने बीआरएस प्रवक्ता कार्तिक रेड्डी से सवाल किया कि क्या उनकी पार्टी भी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी। इसके जवाब में कार्तिक रेड्डी ने कहा कि हम संसद भवन के उद्घाटन की बॉयकोट नहीं कर रहे हैं ना ही हमने आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी बिल्डिंग जैसे संसद, सेंट्रल विस्टा या कर्तव्यपथ या कोई भी प्रोजेक्ट, जो केंद्र सरकार से जुड़ा हो वह हर एक व्यक्ति के गर्व का पात्र होना चाहिए। दूसरा हमें सिर्फ इस बात से परेशानी है कि क्या प्रधानमंत्री के पास ही भारतीय गौरव का मताधिकार है।
उन्होंने कहा, “जब हमारे एथलीट मेडल जीतते हैं तो पीएम की चर्चा होती है, जी20 देश में हो रहा है तो पीएम को लाइमलाइट मिलती है, नई संसद या कर्तव्यपथ का उद्घाटन होता है तो प्रधानमंत्री को लाइमलाइट मिलती है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से दिक्कत है कि अगर संसद हर किसी से जुड़ा है तो मुख्यमंत्रियों को इसके लिए आमंत्रित क्यों नहीं किया जा रहा।”
इस पर एंकर ने बीआरएस प्रवक्ता को टोकते हुए सवाल पूछा, “हाल ही में तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन हुआ, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि हजारों करोड़ों रुपये उसमें लगे हैं, तो क्या उसका उद्घाटन राज्य के गवर्नर द्वारा करवाया गया?” इस दौरान, डिबेट में मौजूद एक पेनलिस्ट ने जवाब दिया कि उसका उद्घाटन केसीआर ने किया था।
एंकर ने कहा कि केसीआर कैसे उद्घाटन कर सकते हैं, अगर बीआरएस के प्रवक्ता डिबेट में मुझे बता रहे हैं कि सरकार के निर्वाचित प्रमुख को इन चीजों से ऊपर उठना चाहिए और संवैधानिक पद का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को यह अधिकार दिया जाना चाहिए। कार्तिक रेड्डी इस पर कोई जवाब नहीं दे पाए और वह चुप हो गए। जिस पर कार्तिक की चुप्पी बंद हो गई और वह कुछ नहीं बोल पाए। जिस पर कार्तिक की चुप्पी बंद हो गई और वह कुछ नहीं बोल पाए। जिस पर कार्तिक की चुप्पी बंद हो गई और वह कुछ नहीं जिस पर कार्तिक की चुप्पी बंद हो गई और वह कुछ नहीं बोल पाए।
नई संसद का उद्घाटन 28 मई को होना है। प्रधानमंत्री संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्ष की मांग है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद का उद्घाटन करवाया जाना चाहिए इसलिए 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।