स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। डोडा इलाके में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई है। एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल बरामद की है। इसके साथ ही तीन बैग भी जब्त किए गए हैं। इस मुठभेड़ में सेना के 48 राष्ट्रीय रायफल्स के एक कैप्टन के शहीद होने की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आतंकी अस्सर में नदी के किनारे आतंकी छिपे हुए हैं। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

कठुआ में दिखे संदिग्ध आतंकी

सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने अमेरिकी निर्मित एम4 राइफल, गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और उन्होंने कल शाम एक ऑपरेशन शुरू किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू के कठुआ में दो संदिग्ध देखे गए दो संदिग्धों के दिल्ली की ओर मूवमेंट करने की आशंका है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार भी मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि पठानकोट के रास्ते यह दिल्ली के लिए निकल सकते हैं।

बता दें कि इससे लपहले 9 जुलाई को डोडा में एक एनकाउंटर के दौरान 2-3 आतंकियों को सेना ने घेर लिया। वह कठुआ में सेना के दो ट्रकों पर हमले के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे। तब आतंकियों ने ग्रेनेड हमला पर सेना के ट्रक को निशाना बनाया था। इसमें जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले 6 जुलाई को कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया था। हालांकि मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे।

दिल्ली और पंजाब में हाई अलर्ट

कठुआ में संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने के बाद दिल्ली से लेकर पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दिया है। दिल्ली में मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी बाजारों में हर संदिग्ध वस्तु की तलाशी ली जा रही है। वहीं प्रतिष्ठित संस्थानों पर पहरा और सख्त कर दिया गया है।