उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात ड्यूटी पर लौट रहे एक सेना के जवान को टोल प्लाजा कर्मचारियों ने कथित तौर पर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की है। पुलिस ने हालात को देखते हुए भारी फोर्स तैनात की है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने जवान पर कथित रूप से हमला करने वाले पांच टोल प्लाजा कर्मचारियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवें की तलाश शुरू कर दी है। जवान कपिल कवाड़ अपने चचेरे भाई के साथ ड्यूटी पर लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी यह सब हुआ।
कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी? जिन्होंने संभाली सेना की कमान
सरूरपुर के एसएचओ ने क्या बताया?
सरूरपुर के एसएचओ अजय शुक्ला ने बताया, “टोल बूथ पर लंबी लाइन लगी हुई थी। जवान को अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए देर हो रही थी और उसने टोल कर्मचारियों से लंबी लाइन से निकलने की इजाजत मांगी। उन्होंने उसे अपनी कार पीछे करने को कहा, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह अब और पीछे नहीं कर सकता। इसी बात पर बहस हुई और आखिरकार उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी।” इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें कपिल के हाथ एक हमलावर ने पकड़े हुए हैं और हमला करने वालों में से एक गालियां दे रहा है और दूसरा हाथ में पत्थर लेकर उसके पास आया। कपिल के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और फिर एफआईआर दर्ज की गई।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कपिल सेना में है। वह अपनी पोस्ट पर लौट रहा था। भूनी टोल प्लाजा बूथ पर लंबी लाइन लगी हुई थी। वह जल्दी में था और टोल कर्मचारियों से बात करने लगा। इसी बात पर बहस शुरू हो गई और टोल कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो खंगालने के बाद चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए दो और टीमें काम कर रही हैं। घायल जवान को लेकर घने अंधेरे में उड़ा जहाज, जोड़ा गया कटा हाथ