Operation Sindoor News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मई में हुए भारत के सैन्य कार्रवाई यानी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, जब महज 88 घंटों में खत्म हो गया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान गलती करेगा तो उसे सबक सिखाया जाएगा।
दरअसल, चाणक्य डिफेंस डायलॉग कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “जब कोई देश प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो यह भारत के लिए चिंता का विषय बन जाता है। भारत प्रगति की बात करता है। अगर कोई हमारे रास्ते में बाधा डालता है, तो हमें उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करनी होगी।”
New Normal पर क्या बोले सेना प्रमुख?
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने न्यू नॉर्मल के मुद्दे पर कहा, “जब हम न्यू नॉर्मल की बात करते हैं तो हमने कहा है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। हम बस एक शांतिपूर्ण प्रक्रिया अपनाने के लिए कह रहे हैं, जिसमें हम सहयोग करेंगे। तब तक, हम आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के साथ एक जैसा व्यवहार करेंगे। हम उन लोगों को जवाब देंगे जो आतंकवादियों को प्रोत्साहित करते हैं।”
यह भी पढ़ें: दिल्ली कार धमाके में NIA का पहला बड़ा एक्शन, उमर नबी के करीबी को कश्मीर से दबोचा
‘हमें जिम्मेदारी से पेश आना है’
पाकिस्तान और उसके द्वारा कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से में बने आतंकी ठिकानों पर हुई ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई को लेकर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था जो 88 घंटों में खत्म हो गया। हम भविष्य में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। अगर पाकिस्तान मौका देता है, तो हम उसे सिखा देंगे कि पड़ोसी देश के साथ ज़िम्मेदारी से कैसे पेश आना है।”
मॉर्डन वॉरफेयर की बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि आज के समय में, लड़ाई कई क्षेत्रों में होती है। हम नहीं कह सकते कि यह कब तक चलेगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास लंबे समय तक चलने वाली रसद उपलब्ध रहे। सेना प्रमुख ने कहा कि आज भारत इतना कुशल है कि वह किसी भी ब्लैकमेल के प्रयासों से नहीं डरता बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन के टाइम से एक घंटे पहले पहुंचें रेलवे स्टेशन, दिल्ली पुलिस की यात्रियों को सलाह
