सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर वहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम राजदा वन क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी ठिकाने से एक एके-56 राइफल, एक मैगजीन और 550 कारतूस, एक यूबीजीएल, दो यूबीजीएल ग्रेनेड, पांच ग्रेनेड फ्यूज और अन्य सामग्री बरामद की गई। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की बरामदगी ने आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।