कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने चुनाव के समय किए गए मोदी के वादों की याद दिलाते हुए कहा, ”मोदी जी ने अपने भाषण में कहा था-मां बच्‍चे रात-रात भर रोते हैं, आंसू पीकर सोते हैं।महंगाई को काबू किया जाएगा। लेकिन महंगाई कम नहीं हुई। आपने स्‍टार्टअप इंडिया की बात की। आपने स्‍वच्‍छ भारत अभियान की बात की। आपने महंगाई की कभी बात नहीं की। आलू की बात नहीं की। टमाटर की एक बार बात नहीं की। इस मुद्दे पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई। आप स्‍टार्टअप इंडिया पर बोल सकते हो। लेकिन महंगाई पर झूठे वादे नहीं कर सकते।” मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि मेक इन इंडिया में एक भी शख्‍स को रोजगार नहीं दिया गया। राहुल ने कहा, ”आपने यूपी में अपने भाषण में कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, चौकीदार बनाओ। लेकिन अब आप बड़े आदमी बन गए हैं, चौकीदारी हम पर छोड़ दें। कांग्रेसवालों पर छोड़ दें।” राहुल ने आगे कहा, ”मैं सिर्फ दाम पर बात नहीं करना चाहता। मैं दाल में हो रही चोरी के बारे में बात करना चाहता हूं।” राहुल ने कहा, ‘आप जो चाहे वादे कीजिए लेकिन वो डेट हमें बता दीजिए जब मार्केट में दाल और टमाटर के दाम कम हो जाएंगे।’ राहुल ने आखिर में कहा कि मार्केट में नया नारा चला है-अरहर मोदी, अरहर मोदी।

सोशल मीडिया पर राहुल के भाषण के तुरंत बाद राहुल गांधी ट्रेंड में आ गया। कुछ ही देर बाद #ArharModi टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया। राहुल गांधी के समर्थन में हजारों ट्वीट्स किए जा चुके हैं। वही, दूसरी तरफ से भाजपा समर्थकों ने भी पलटवार शुरू कर दिया है। राहुल के भाषण के तुरंत बाद ही भाजपा के हुकुम देव नारायण सिंह ने अपनी बात रखते हुए सत्‍ता पक्ष की ओर से करारा जवाब दिया।सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सिंह के भाषण की तारीफ की है।

सोशल मीडिया पर #ArharModi हैशटैग के साथ किए गए कुछ मजेदार ट्वीट्स:

READ ALSO: राहुल के आरोपों पर जेटली का पलटवार, कहा-यूपीए सरकार में दहाई के आंकड़े में थी महंगाई दर

https://twitter.com/Spectatorkhan/status/758623205510701056

https://twitter.com/DharmikOfficial/status/758623053370626049

https://twitter.com/DharmikOfficial/status/758622731759865856

READ ALSO: राहुल ने मोदी पर छोड़े अरहर मोदी, देश का चौकीदार, चौकीदारी छोड़‍िए, झूठे वादे नहीं कर सकते जैसे व्‍यंग्‍य बाण

https://twitter.com/DharmikOfficial/status/758620249365237761

READ ALSO: महंगाई पर संसद में बोले राहुल गांधी, ‘अरहर मोदी’ के जरिए साधा पीएम पर निशाना

https://twitter.com/2raman/status/758618767815380992