सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के बिना किसी अज्ञात व्यक्ति के सीमा के पास घूमने की आशंका को खारिज करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अवैध रोहिंग्या प्रवासियों की कोई मौजूदगी नहीं है।

BSF के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डीके बूरा ने कहा कि जम्मू सीमा हमेशा से संवेदनशील रही है और “हम स्थिति पर कड़ी नजर रखते हैं, चाहे बांग्लादेश में या अन्यत्र कुछ भी हो।”

उन्होंने ने जम्मू में मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारे पास इंटरनेशनल बॉर्डर (जम्मू में) के पास रहने वाले रोहिंग्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पूरी सीमा पर BSF और अन्य एजेंसियां ​​कड़ी निगरानी रख रही हैं, जबकि सीमा पुलिस भी अंदरूनी इलाकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”

‘अगर यहां भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होंगे तो भारत और बांग्लादेश में क्या अंतर’, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान

वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रोहिंग्या की उपस्थिति या समुदाय के किसी सदस्य या अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा पाकिस्तान में घुसने के प्रयास के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा, “नहीं, इस सीमा पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है (जब किसी रोहिंग्या या बांग्लादेशी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास किया हो)।”

मजदूरों के वेरिफिकेशन पर कही ये बात

बड़ी संख्या में अज्ञात मजदूरों की मौजूदगी से उत्पन्न खतरे के बारे में पूछे जाने पर BSF अधिकारी ने कहा, “आपको लग सकता है कि उनका सत्यापन नहीं किया गया है, लेकिन वास्तविकता इससे उलट है।”

उन्होंने कहा, “गुप्त सेवाएं या पुलिस यह काम करती रहती है और उन्हें काम पर रखने वाले लोगों को पुलिस को रिपोर्ट करना पड़ता है और उनका सत्यापन करवाना पड़ता है। इसलिए ऐसी कोई स्थिति नहीं है कि अज्ञात लोग सीमा पर घूम रहे हों और किसी को इसके बारे में पता न हो।” (भाषा)