April Calendar 2019 India, Festivals, Public Holidays, Bank Holidays: बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं, तब उन्हें समय रहते निपटा लें। अप्रैल में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसा उस दौरान त्यौहारों के चलते छुट्टियां पड़ने की वजह से होगा। जानिए किस-किस तारीख को बैंक नहीं खुलेंगेः
6 अप्रैलः शनिवार (छह अप्रैल) को उदागी पड़ेगा। मराठी हिंदुओं के पारंपरिक नए साल की इसी दिन शुरुआत होती है। महाराष्ट्र में इसे गुड़ीपड़वा के नाम से भी जाना जाता है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में इसे गुडी पडवा कहते हैं। नौ दिन चलने वाले वसंत नवरात्र (चैत्र नवरात्र) का आजाग भी इसी दिन होगा, जबकि रामनवमीं के दिन ये समाप्त होंगे।
13 अप्रैल: भगवान श्री राम का जन्मदिन यानी कि रामनवमीं इस साल 13 अप्रैल को है। यह पर्व देश में हिंदुओं के त्यौहारों में खासा अहम माना जाता है। यह चैत्र मास के नौवें दिन ‘शुक्ल पक्ष’ में पड़ता है।
17 अप्रैल: जैन धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहार महावीर जयंती इस दिन पड़ेगी। भगवान महावीर के जन्म के उपलक्ष्य में इसे हर साल धूम-धाम से मनाया जाता है। खासकर बिहार के पूर्वी हिस्से में इस दिन अधिकतर जगहों पर छुट्टी रहती है, जहां पर महावीर जी का जन्म हुआ था।
19 अप्रैल: इस तारीख को गुड फ्राइडे है। ईसाई धर्म में इसका खासा महत्व है। कहा जाता है कि इसी दिन ईसाइयों के प्रभु यीशु ने इंसानियत की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति दे दी थी। यह हर साल अप्रैल या फिर मई में मनाया जाता है।
हालांकि, इन तारीखों में किसी आधिकारिक ऐलान के साथ ही बदलाव भी हो सकता है। बता दें कि सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।
इससे पहले, सोमवार (एक अप्रैल, 2019) को सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक वार्षिक क्लोजिंग के चलते बंद रहे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशानुसार, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सरीखी पेमेंट सेवाएं भी ठप रहीं।