Anushakti nagar (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की अणुशक्ति नगर विधानसभा का नतीजा आ चुका है, यहां नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को जीत हासिल हुई है। वहीं फहाद अहमद हार गए हैं। इस सीट से एनसीपी (शरद पवार) ने फहाद अहमद के उम्मीदवार का मुक़ाबला एनसीपी की सना मलिक से था। दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन आखिरी चरण के नतीजे आने से पहले ही सना की जीत का पता चलने लगा था। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थे, फिर सना मलिक आगे हुईं, फिर फहाद और एक बार फिर सना उनसे आगे चलीं, दोनों में मुकाबला बराबर का रहा। यहां वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी।
नवाब मलिक की बेटी के चुनावी मैदान में आने से इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना गया था। यह सामान्य श्रेणी की सीट है, जहां 2019 में 46.84 प्रतिशत वोट मिले थे। 2009 के बाद से ही इस सीट पर शिवसेना के तुकाराम रामकृष्ण का मुकाबला नवाब मलिक से रहा है।
Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE
कौन-कौन है उम्मीदवार?
अणुशक्ति नगर विधानसभा में सीधे तौर पर मुकाबला एनसीपी VS एनसीपी ही है। यहां से एनसीपी-शरद पवार खेमे की ओर से फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाया था, वह अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं। वहीं एनसीपी-अजित पवार ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया था। इस सीट से 2019 का विधानसभा चुनाव नवाब मलिक ने जीता था लेकिन इस बार वह मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी | प्रत्याशी | वोटप्रतिशत |
एनसीपी (शरद पवार) | फहाद अहमद | |
एनसीपी (अजित पवार) | सना मलिक | |
VBA | सतीश वमन | |
पिछले चुनाव के नतीजे?
विधानसभा चुनाव-2009 में अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक ने चुनाव जीता था। उन्हें 38928 वोट मिले थे और उनका मुकाबला शिवसेना के तुकाराम रामकृष्ण से हुआ था। 2014 में तुकाराम रामकृष्ण ने वापसी की थी और चुनाव जीता था।
अणुशक्ति नगर विधानसभा से 2019 का विधानसभा चुनाव नवाब मलिक जीते जीते थे और शिवसेना उम्मीदवार तुकाराम रामकृष्ण 12751 वोटों से हराया था।