Nitin Gadkari: भारतीय जनता पार्टी के नए संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हटाए जाने के बाद सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसे तानाशाही की सरकार करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को टोकाटाकी पसंद नहीं है क्योंकि तानाशाही की सरकार है।
संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी को हटाए जाने को लेकर हो रही एक टीवी डिबेट में भदौरिया और राजनीतिक विश्लेषक शिवम त्यागी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। भदौरिया ने कहा कि गडकरी ने एक अच्छी बात बोली थी कि यहां पर आज लोग सत्ता के लिए परेशान हैं, जनता की सेवा नहीं करना चाहते हैं इसलिए मन भर गया है और अब राजनीति करने का मन नहीं करता है।
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी को ये बात कबूल नहीं, वो झूठी और जुमलेबाज पार्टी है। उसे पता है कि कब परिवारवाद लेना है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी एक ऐसे व्यक्ति हैं पूरे हिंदुस्तान में, जिनके लिए आम आदमी कहता है कि वो काम करते हैं, लेकिन बीजेपी को काम करने वाला व्यक्ति नहीं चाहिए, झूठ और जुमलेबाजी करने वाला चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती है।
इस पर शिवम त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में लगातार क्रिटिसिज्म हुआ है, होते रहे हैं और आगे भी होंगे। जहां तक काम करने की बात है एक सरकार पूरे चरित्र से काम करती है। ऐसा नहीं है कि कोई एक विभाग काम कर रहा है।
उन्होंने कोरोना काल में मोदी सरकार द्वारा किए गए काम का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की तारीफ हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार काम किया। वहीं, शिवम त्यागी ने परिवारवाद को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का भी जिक्र किया।