सोशल मीडिया में शनिवार (22 फरवरी, 2020) को दलितों की मारपीट से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में कुछ लोग तीन दलितों को कथित तौर पर पांच गधों की चोरी के आरोप में पीट रहे हैं। पुलिस के मुताबिक घटना जैसलमेर के रामा गांव की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक को हिरासत में लिया गया है। इसी बीच जैसलमेर के एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। करीब 16 लोगों ने तीन दलितों संग बुरी तरह मारपीट की थी। इससे पहले ही नागौर और बाड़मेर में दलितों संग मारपीट के वीडियो देशभर में खूब वायरल हुए थे।
दलितों संग मारपीट से जुड़ा वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुया तो जैसलमेर प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। मामले में तुरंत कार्रवाई की गई और एसपी ने अधिकारियों को पीड़ितों व आरोपियों की तुरंत पहचान करने के निर्देश दिए। जैसलमेर एसपी ने कहा, ‘पुलिस जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो 15 फरवरी का है और घटना संगरूर पुलिस थाने के दायरे में आने वाले रामा गांव की है। आरोप है कि 15 फरवरी की रात को गेना राम, मूला राम, सुमेरा राम के रूप में पहचाने जाने वाले तीन लोगों ने रामा गांव से पांच गधे चुराए थे और देवीकोट गांव की तरफ जा रहे थे। बीच में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया, उनकी पिटाई की और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।’
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक स्थानीय लोगों ने तीनों लोगों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और ना ही कोई लिखित में शिकायत दी। हालांकि पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के मुताबिक, ‘तीनों ने तब हमें नहीं बताया था कि उन्हें ग्रामीणों ने पीटा था। 16 फरवरी को, उन्हें एसडीएम फतेहगढ़ के सामने पेश किया गया और जमानत दे दी गई।’
इसी बीच शनिवार (22 फरवरी, 2020) को मूला राम (21) ने बताया कि उसे और उसके दो साथियों को ग्रामीणों द्वारा पीटा गया। उसकी शिकायत के बाद एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एसपी के मुताबिक इसी बीच वीडियो के आधार पर भवानी दास को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा अन्य एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया, उससे पूछताछ जारी है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।