Man Urinating On Co-passenger’s Blanket in Air India: अभी हाल में एयर इंडिया (Air India) के एक विमान में नशे में धुत्त एक पुरुष यात्री (Male Passenger) ने महिला सह-यात्री पर पेशाब (Urinate) कर दिया था। यह घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है। लोगों के जेहन से ये खबर अभी धूमिल भी नहीं पड़ी थी कि एक और ऐसा ही मामला फिर सामने आ गया। पीटीआई न्यूज के मुताबिक पेरिस से दिल्ली (Paris to Delhi) के लिए आई फ्लाइट (Flight) में एक यात्री ने नशे में धुत्त होकर अपनी महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब (Urinate) कर दिया। एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि उसने अपनी सहयात्री से लिखित तौर पर माफी मांग ली थी।

नशे की हालत में था शख्स, नहीं मान रहा था Crew Members की बात

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि दिल्ली में सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर ये फ्लाइट लैंड हुई। जब इस मामले में एयरपोर्ट के सिक्योरिटी अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस यात्री ने बहुत शराब पी रखी थी। ज्यादा नशे में होने की वजह से वो केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। देखते ही देखते उसने अपनी महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया। जब दिल्ली में एयरपोर्ट पर इस शख्स को सीआरपीएफ ने पकड़ा तो दोनों यात्रियों में समझौता हो गया जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

Air India की उड़ान संख्या 142 का मामला

अधिकारियों ने बताया कि घटना छह दिसंबर को एअर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में हुई और विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI Airport) हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था। यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री किस श्रेणी में यात्रा कर रहे थे।

Female Passenger ने किया FIR दर्ज करने से इनकार

इसके पहले शुरुआत में लिखित शिकायत दर्ज कराने वाली महिला यात्री ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया और हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मियों ने आप्रवासन एवं सीमा शुल्क औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे जाने दिया। इस घटना से 10 दिन पहले एअर-इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने नवंबर की घटना में पीड़ित महिला की शिकायत पर अब प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं।