बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार के बीच एक के बाद एक ऑडियो टेप सामने आ रहे हैं। बीजेपी और टीएमसी दोनों ही दलों को नेताओं के ऑडियो टेप सामने आ रहे हैं। तीसरे चरण के चुनाव से पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में अभिषेक बनर्जी तक 35 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात की जा रही है।

इस ऑडियो में राज्य की टीएमसी सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगे हैं। ऑडियो में कथित तौर पर कटमनी और सिंडिकेट रैकेट को लेकर बात की गयी है। ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि टेप में कोयला तस्करी के आरोपी अनूप मांझी के करीबी गणेश बागड़िया नाम के शख्स और एक सरकारी अफसर के बीच बातचीत हो रही है। ऑडियो में सिंडिकेट के खेल पर बातचीत की जा रही है, एक शख्स दूसरे को समझा रहा है।

ऑडियो क्लिप में बातचीत हो रही है कि ममता बनर्जी राजनीति में जितना ऊपर जाना चाहती है, उनका भतीजा अभिषेक उन्हें उतना ही नीचे ले कर आ जाता है। बताया जा रहा है कि कैसे 2 साल से ढाई साल में 40 करोड़ रुपये की कटमनी अभिषेक बनर्जी तक पहुंचती है। पैसे की कैसे उगाही होती है ये तरीका भी ऑडियो क्लिप में बताया गया है।

एक अन्य ऑडियो में आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी धृतराष्ट्र की तरह बैठी हुई है और उनके सारे फैसले अभिषेक बनर्जी ले रहे हैं। यही कारण है कि टीएमसी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं या फिर जाने की तैयारी में हैं।

बीजेपी ने बोला हमला: बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कथित ऑडियो टेप को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि ऑडियो में जो बाते सामने आयी है वो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि ऑडियो से पता चलता है कि आज पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के नाक के नीचे किस तरह से भष्टाचार,कटमनी, सिंडिकेट राज चल रहा है।