Delhi Assembly Polls: अन्ना आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथी रहे डॉक्टर मुनीश कुमार रायजादा ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के अध्यक्ष रायजादा ने आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

BLP की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर मुनीश कुमार रायजादा दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह अन्ना आंदोलन के दौरान वालंटियर थे। रायजादा आम आदमी पार्टी बनने और पहली बार दिल्ली की सत्ता मिलने के बाद भी काफी लंबे वक्त तक केजरीवाल से जुड़े रहे।

‘पड़ोसी देशों में हिंदुओं की दर्दशा चिंता का विषय’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मुद्दे पर वैश्विक चुप्पी की आलोचना की

हालांकि, बाद में कुछ वजहों से उनका आम आदमी पार्टी से मतभेद हो गया। रायजादा ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे। रायजादा दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। वहीं 20 फीसदी सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारने की बात कही गई है।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के अध्यक्ष रायजादा का कहना है कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी आयोग का गठन किया जाएगा। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले रायजादा पेशे से डॉक्टर हैं। वह अमेरिका में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में दो दशक से ज्यादा वक्त तक अपनी सेवा दे चुके हैं, लेकिन अब भारत आ गए हैं और अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं।