राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद देश के अन्य राज्य आंध्र प्रदेश में भी महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू होने जा रही है। आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने बीते गुरुवार को ये ऐलान किया कि राज्य सरकार आगामी स्वतंत्रता दिवस से प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने जा रही है। रेड्डी ने इसको लेकर ये भी कहा कि वो राज्य की उन सभी महिलाओं के प्रति आभार प्रकट करना चाहते हैं जिन्होंने उनकी सरकार की बड़ी जीत दर्ज कराने में समर्थन किया।

रेड्डी ने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए इस योजना के बारे जानकारी देते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए प्रतिबद्ध है। परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि यह सेवा सभी लग्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी बसों में उपलब्ध होगी, जिससे पूरे राज्य में अधिकतम कवरेज होगा। वहीं राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मुफ्त बस सेवा से सरकारी खजाने पर 3,500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

सरकार बनने से पहले पार्टी ने की थी घोषणा

आंध्र प्रदेश में लागू होने वाली फ्री बस सेवा 15 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली है। राज्य में तेलुगु देशम पार्टी की सरकार बनने से पहले ही पार्टी ने मई 2024 के चुनाव से पहले की गई चुनावी सुपर सिक्स गारंटियों के तहत इसका वादा किया था।

‘आज संसद में जो हुआ वह बेहद चिंताजनक, कार्यवाही में व्यवधान डाल रहा विपक्ष’, जगदम्बिका पाल ने लगाए आरोप

परिवहन, युवा एवं खेल मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने बताया कि राज्य में लगभग 25 लाख महिलाएं हैं। जिनमें से ज्यादातर कृषि, मजदूर और दैनिक मजदूर हैं। ये सभी इस योजना से लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि निशुल्क फ्री बस सेवा उपलब्ध कराने से वो राज्य के विकास में आगे बढ़ने वाली हैं। वे ज्यादातर दूर तक यात्रा कर सकती हैं। नए अवसरों की तलाश कर सकती हैं। रेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भविष्य में केवल एसी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्देश दिया है। मौजूदा बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने से रखरखाव की लागत कम होगी।