आंध्र प्रदेश की Proddatur असेंबली के विधायक ने एक अनूठे कदम के तहत बीती 15 फरवरी को सीबीआई के एसपी से विशाखापत्तन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक चिट्ठी एसपी को सौंपी, जिसमें दरखास्त की गई थी कि एजेंसी उनके खिलाफ एक गहन जांच शुरू कराए।
एसपी से मुलाकात के बाद विधायक रचामालू शिव प्रसाद रेड्डी मीडिया से रूबरू हुए। अपने दफ्तर में उनका दावा था कि ये पहला मौका होगा जब किसी जनप्रतिनिधि ने अपने ही खिलाफ जांच शुरू करने के लिए कहा है। उनका कहना था कि वो पूरे होशो हवास में ये दरखास्त सीबीआई से कर रहे हैं।