पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा पर हुए हमले के मामले में आजतक पर बहस के दौरान जब अंजना ओम कश्यप ने पैनलिस्ट से पूछा, ‘ये नड्डा के आगे 10-15 टाइटल लगाकर बंगाल वर्सेज बाहरी बनाने की क्या जरूरत है।’ इसपर टीएमसी समर्थक मनोजीत मोंडल ने कहा, ‘किशोर जी का गाना है, हम्मा, हुम्मा। ये गाना सुनेंगे तो समझ में आ जाएगा। यह बहुत अच्छा गाना है। आप कह सकते हैं कि नड्डा, गड्डा, चड्डा एक नर्सरी राइम की तरह है। इस भाषा का इस्तेमाल बीजेपी के लोग देते हैं। वे लोग धमकियां देते हैं।’

मनोजीत ने कहा, ‘गवर्नर साहब आप एक भी ट्वीट दिखा दीजिए कि दिलीप घोष को बोला गया हो कि इस तरह की बात नहीं कर सकते। गवर्नर साहब बीजेपी के खिलाफ एक बात भी नहीं कहते हैं। टीएमसी के कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई लेकिन उसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।’

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘इतना भोला न बनिए। बता रहे हैं यह नर्सरी राइम थी। ये लोग बंगाली भाषा की भी बेइज्जती की है। राज्यपाल की नियुक्ति इसलिए की जाती है कि राज्य में संविधान का पालन हो। कोई मुख्यमंत्री पब्लिक मीटिंग में कहे कि मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया और मैंने रिसीव ही नहीं किया। अभिषेक बनर्जी जी के गढ़ में हमला हुआ। जिस इलाके में हमला हुआ वहां टीएमसी को शत प्रतिशत वोट मिला होगा।’

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘आपने मुस्लिमों को लेकर हमेशा राजनीति की है। यह अभिषेक बनर्जी का क्षेत्र हैं, मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। यहां बीजेपी को एक वोट नहीं मिला होगा। यहां आपने हमला करवाया और अब कह रही हैं कि बीजेपी ने खुद हमला करवाया है।’

गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हो गया था। आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ता डंडा लाठी लेकर पहुंच गए और उनके वाहनों पर पत्थरबाजी की गई। इसके बाद एक सार्वजनिक मीटिंग के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कह दिया था कि ये नड्डा, गड्डा, चड्डा यहां आते क्यों हैं। उन्होंने कहा था कि ध्यान आकर्षित करने के लिए बीजेपी नौटंकी कर रही है।