अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, इसके बाद रामलला के दर्शन कर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी बीच न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ की पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भूमि पूजन को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसके बाद यूजर्स उनकी जमकर क्लास ले रहे हैं।

अंजना ने लिखा ” कैकेयी के कोपभवन में जाने से वो दिन नहीं टल पाया जब अयोध्या के राजा राम बने, अयोध्या लौटे और दीवाली मनी।’कोपभवन’ में तो पिछले 500 सालों से लोग लगे रहे और आज भी जुटे हैं लेकिन ये दिन नहीं टल पाया। होइहै सोई जो राम रची राखा।ये वर्तमान कल इतिहास के पन्नों में होगा!” उसके यह ट्वीट करते ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। जितेंद्र सचदेव नाम के एक यूजर ने लिखा ” सरकार से अस्पताल बनाने और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करने के लिए कहने के बजाय, वह मोदी के जूते चाट रही है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “भाई की यह पोस्ट दिल को छू गई.. मंदिर तो बन जाएगा.. पर राम कहां से लाओगे ? …..उस मस्जिद की दीवारों को क्या पाक कभी कर …पाओगे?..!! जिस चौखट पर लोग जले … राम वहाँ ना जायेंगे। जिन गलियों में खून गिरा मौला क्या वहाँ रह पाएंगे? एक यूजर ने लिखा “क्या आप उस दिन का इंतजार नहीं कर रहे हैं जब हर साल 80% हिंदुओं सहित 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिले?”

बता दें भूमि पूजन के लिए सभी अतिथि आ चुके हैं। अयोध्या पहुंचने पर पीएम मोदी का सीएम योगी के अलावा क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव, खब्बू तिवारी, शोभा सिंह ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारिजात के पौधे को लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने पौधे को पानी भी दिया और वहां उपस्थित लोगों से बात की। इस पौधे के कई गुण होते हैं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के नारे लगाए और जमकर खुशी मनाई।