Anantnag Vidhan Sabha Election Result 2024: अनंतनाग विधानसभा सीट जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से एक है और यहां तीन चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी। अंनतनाग विधानसभा सीट पर लोगों ने बंपर वोटिंग की थी। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है।

अनंतनाग में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

अनंतनाग में कांग्रेस के उम्मीदवार पीरजादा मोहम्मद सैयद की जीत हुई है। उन्हें 6679 वोट मिले हैं। पीरजादा मोहम्मद सैयद ने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी मिर्जा महबूब बेग को 1686 वोटों के अंतर से हराया है, जिन्हें 4993 वोट मिले हैं, जबकि 4245 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हिलाल अहमद शाह रहे। छह ऐसे भी उम्मीदवार रहे, जो 1000 के अंक को नहीं पार कर पाए। वहीं, नोटा को 640 वोट मिला है।

Anantnag Vidhan Sabha Election Result 2024: अनंतनाग में कांग्रेस उम्मीदवार आगे

अनंतनाग में कांग्रेस और पीडीपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर अभी तक छह राउंड की काउंटिंग हुई है। कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सैयद को 5400 वोट मिले हैं, जबकि पीडीपी के मिर्जा महबूब बेग (MEHBOOB BEG) को 3640 वोट मिला है। वहीं, भाजपा के कैंडिटेड को अब तक सिर्फ 937 वोट मिला है।

अनंतनाग सीट पर कांग्रेस और पीडीपी में कांटें की टक्कर

अनंतनाग सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे राउंड तक कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सैयद ने बढ़त बना ली है। वहीं, पीडीपी के उम्मीदवार मिर्जा महबूब महज 138 वोटों के अंतर से पीछे हैं।

Anantnag Vidhan Sabha Election Result 2024: अनंतनाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे


अनंतनाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सैयद आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार को सुबह 09:36 तक 1006 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी के मिर्जा महबूब को 913 वोट मिले हैं।

इस बार इस सीट पर मुकाबला पांच प्रमुख पार्टियों के बीच है। अनंतनाग सीट पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने मिर्जा महबूब बेग, कांग्रेस ने पीरजादा मोहम्मद सैयद, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने मीर अल्ताफ हुसैन, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने हिलाल अहमद शाह और भारतीय जनता पार्टी ने सैयद पीरजादा वजाहत हुसैन को टिकट दिया। कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में है। इतने उम्मीदवारों के बीच में काफी कांटे की टक्कर मानी जा रही है। यह सीट पहले पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी बेटी और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के पास थी।

साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम

2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने 6,028 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। उन्हें 16,983 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 51.20 फीसदी था। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हिलाल अहमद शाह को हराया। उन्हें 10,955 वोट (33.03 फीसदी) मिले थे। एनसी उम्मीदवार इफ्तिखार हुसैन मिसगर 2,403 वोट (7.24 फीसदी) के साथ तीसरे नंबर पर रहे और बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद रफीक वानी सिर्फ 1,275 वोट (3.84 फीसदी) के साथ चौथे नंबर पर रहे। कुल 33,200 वोट (39.71 फीसदी) पड़े।

पार्टीउम्मीदवारवोटफीसदीजीते/हारे
पीडीपी मुफ़्ती मोहम्मद सईद 16,98351.20जीते
कांग्रेसहिलाल अहमद शाह10,955 33.03हारे
एनसी इफ्तिखार हुसैन 2,403 वोट7.24हारे
बीजेपी मोहम्मद रफीक वानी 1,2753.84हारे

2008 के चुनावी नतीजे

2008 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में पीडीपी नेता मुफ्ती सईद ने 39.49 फीसदी वोट शेयर के साथ 12,439 वोट पाकर सीट जीती थी। एनसी उम्मीदवार मिर्जा महबूब बेग को 7,548 वोट (23.96 फीसदी) मिले और वे दूसरे नंबर पर रहे। सईद ने बेग को 4,891 वोटों के अंतर से हराया। कुल 31,501 वोट (41.23 फीसदी) पड़े। स्वतंत्र उम्मीदवार लियाकत अली खान 1,895 वोट (6.02 फीसदी) के साथ तीसरे नंबर पर रहे और एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार हिलाल अहमद शाह 1,683 वोट (5.34 फीसदी) के साथ चौथे नंबर पर रहे।

अनंतनाग सीट का सियासी समीकरण

अनंतनाग सीट के सियासी समीकरण की बात करें तो अनंतनाग सीट का प्रतिनिधित्व 1951 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिर्जा अफजल बेग ने किया था। 1962, 1967 और 1972 में प्रतिनिधित्व कांग्रेस के शमसुद्दीन ने किया था। बेग ने 1974 और 1977 में सीट जीती। इसके बाद 1983 में मिर्जा महबूब बेग ने जीत हासिल की। ​​1987 में एक स्वतंत्र मोहम्मद सईद शाह ने सीट जीती। इसके बाद 1996 में एनसी के सफदर अली बेग ने जीत हासिल की। ​​महबूब बेग ने 2002 में सीट जीती। इसके बाद 2008 और 2014 में मुफ्ती सईद ने और 2016 के उपचुनाव में महबूबा मुफ्ती ने जीत हासिल की।