गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को फेसबुक पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने की घोषणा करके लोगों को चौंका दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नए चेहरे की जरुरत है। आनंदीबेन के इस्तीफे की पेशकश के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड इस पर फैसला करेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों को सोशल मीडिया के जरिए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने पर जोर देते आए हैं। आनंदीबेन द्वारा फेसबुक पर इस्तीफे की पेशकश करना पूरी तरह से असामान्य नजर आती है। हालांकि आनंदीबेन इस बात की घोषणा करके सोशल मीडिया पर इस्तीफे की पेशकश करने वाली पहली मुख्यमंत्री बन गई है।
केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टि्वटर के जरिए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की लोकप्रियता के चलते पटेल को पद छोड़ना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा, “आनंदी जी का इस्तीफा गुजरात में आप की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा हैं। भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई हैं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”आनंदी जी का इस्तीफा गुजरात में आप की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जीत है।”
आनंदीबेन के इस्तीफे को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आइए जानते हैं कि क्या कहना है यूजर्स का?
आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में “आप” की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है। भाजपा गुजरात में बुरी तरह से डरी हुई https://t.co/4z6aXyZIib
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2016
अरविंद केजरीवाल के बाद आप नेता कुमार विश्वास की ओर से भी प्रतिक्रिया आई
आप तो निकल हीं लीं शुरुआत में,
कुछ दिन तो गुज़ारो गुजरात में.😊🙏 #AnandibenPatel— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 1, 2016
Smriti Irani shunted to textiles, #AnandibenPatel goes into retirement. Are BJP leaders paying the price for Dalit anger?
— Aditya Menon (@AdityaMenon22) August 1, 2016
पहले बार किसी को ” केजरीवाल ” से खौफ खाते देख रहा हुँ । #AnandiBenPatel
— Bad Company. (@RowdyTalks) August 1, 2016
Thank you #AnandibenPatel for stepping down gracefully. You set an example for likes of Khattar, DVS, Kalraj Mishra et al
— हम भारत के लोग (@India_Policy) August 1, 2016

