महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके ट्वीट को यूजर काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि 2020 जा रहा है।  हम लोगों ने 2020 में अपने को नीचे झुकने नहीं दिया। लेकिन अब हम सबके अच्छे दिन आ जायेंगे।

दरअसल आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट किये गए वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक हिरण तलब के पास पानी पी रहा है। उसी समय एक बाघ हिरण का शिकार करने आ जाता है लेकिन हिरण लंबी छलांग मारते हुए उस जगह से भाग जाता है। इसलिए महिंद्रा ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने भी साल 2020 में इसी तरह की छलांग लगायी है और अब हमें अच्छे दिनों का इंतजार है क्योंकि साल 2020 बीत चुका है।

इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने 1 जनवरी को ही ट्वीट किया था। अबतक इस वीडियो 1 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। साथ ही इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो पर यूज़र की तरह तरह की प्रतिक्रियाएँ भी आ रही है। एक यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है यह वीडियो हमें बताता है कि हमारे अंदर भी क्षमता है बस उसको पहचानने की जरुरत है। वहीँ एक अन्य यूज़र ने कहा है “ हमें हमेशा खतरों को लेकर सतर्क रहना चाहिए ताकि समय पर बचा जा सके।”

कुछ ही दिन पहले आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर ही साल 2020 के संदर्भ में एक और वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में एक बस ड्राइवर अपनी बस को बेहद तंग सुरंग को पार कराने की कोशिश कर रहा था। इस वीडियो के कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा था कि कोई भी वीडियो 2020 का इससे बेहतर उल्लेख नहीं कर सकता।