आपकी क्या हालत हो अगर आप सड़क पर एक ज़िंदा विशालकाय एनाकॉन्डा देख लें। आपकी चीखें तो ज़रूर निकल जाएगी। कुछ ऐसा ही वारदात बेंगलुरु की सड़क पर देखने को मिला बस अंतर यह था कि यह एनाकॉन्डा असली नहीं था।

नकली एनाकॉन्डा को असली का समझ कर वहां के लोगों में दहशत मच गया। दरअसल नकली एनाकॉन्डा को इसलिए सड़क के बीचो-बीच रखा गया था ताकि शहर की खराब सीवर व्यवस्था और लगातार होते ट्रैफिक जाम की तरफ अधिकारियों का ध्यान जाए।
ख़बर है कि एक पेंटर की मदद से फाइबर का करीब 20 किलो का मगरमच्छ बनाया गया था, ताकि सड़क पर बने गढ़ों की तरफ प्रशासन का ध्यान खींचा जा सके।

पेंटर की मेहनत रंग लाई थी, और प्रशासन ने लगभग तुरंत ही कार्रवाई करते हुए गढ़े को सही करवा गया था।