Amul Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए गए हैं। इसे महंगाई की डबल मार माना जा रहा है क्योंकि बुधवार को मदर डेयरी ने भी दो रुपये ही दूध के दाम बढ़ा दिए थे। गुरुवार से ही नए दाम लागू कर दिए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि अब आधा लीटर दूध के दाम भी अमूल ने बढ़ाए हैं, उसके पाउच में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
अब इसी वजह से फुल क्रीम, टोंड, डबल टोंड और गाय के दूध के दाम में इजाफा हो जाएगा। कंपनी का तो तर्क है कि पिछले साल से दाम नहीं बढ़ाए थे, ऐसे में अब जाकर कुछ बढ़ोतरी की गई है।
ITEM | OLD RATE | NEW RATE |
अमूल बफैलो (भैंस का दूध) 500 मि.ली | 36 | 37 |
अमूल गोल्ड दूध (500 मि.ली.) | 33 | 34 |
अमूल गोल्ड दूध (1 लीटर) | 65 | 67 |
अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध (500 मि.ली.) | 24 | 25 |
अमूल चाय स्पेशल दूध (500 मि.ली.) | 31 | 32 |
अमूल फ्रेश दूध (500 मि.ली.) | 27 | 28 |
अमूल ताज़ा दूध (1 लीटर) | 53 | 55 |
वैसे अमूल के अलावा मदर डेयरी ने भी अपने नए दाम जारी कर दिए हैं। पहले मदर डेयरी का अल्ट्रा प्रीमियम फुल क्रीम मिल्क 76 रुपये प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 78 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क अब 70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मदर डेयरी का टोंड मिल्क पहले 56 रुपये प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मदर डेयरी का डबल टोंड मिल्क अब 51 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 49 रुपये था।
मदर डेयरी के कॉउ मिल्क के दामों में भी वृद्धि हुई है। पहले कॉउ मिल्क 29 रुपये का आधा लीटर मिलता था, जो अब 30 रुपये हो गया है। यानी मदर डेयरी के कॉउ मिल्क की कीमत अब 60 रुपये प्रति लीटर हो गई है।