Sylvester daCunha: अमूल के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले लोग उसके पैकेट पर छपी अमूल गर्ल के फोटो को जरूर पहचानते होंगे। करीब 60 साल पहले शुरू हुए इस ब्रांड को अलग पहचान देने वाले एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा (Sylvester daCunha) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने डेयरी प्रोडेक्ट्स की कंपनी अमूल को ‘अटरली बटरली’ गर्ल कैंपेन के जरिए एक अलग पहचान दी थी। देर रात उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयेन मेहता ने ट्वीट कर दी है।

अमूल ब्रांड को दी अलग पहचान

सिल्वेस्टर दाकुन्हा ही वो शख्स से जिन्होंने अमूल को एक अलग पहचान दी थी। अमूल के विज्ञापन में नजर आने वाली सफेद और लाल रंग के डॉटेड फ्रॉक में अमूल गर्ल उन्हीं का आइडिया था। बाद में इसमें एक वन लाइनजर भी जोड़ा गया। अटरली-बटरली गर्ल ने ऐसा कमाल किया कि अमूल ब्रांड को देश और दुनिया में नई पहचान मिली। अमूल का यह विज्ञापन लगातार लंबे समय तक चला।

जयेन मेहता ने जताया शोक

सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन पर अमूल के एमडी जयेन मेहता ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष सिल्वेस्टर के निधन से बहुत दुखी हैं। भारतीय विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा 1960 के दशक से अमूल से जुड़े थे और उन्होंने 1966 में जीसीएमएमएफ के स्वामित्व वाले ब्रांड Amul के लिए ‘अटरली-बटरली’ कैंपेन की कल्पना की, जिसने ‘अमूल गर्ल’ को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है।

परिवार में कौन-कौन

बता दें कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा के परिवार में उनकी पत्नी निशा और बेटे राहुल दाकुन्हा हैं। सिल्वेस्टर दाकुन्हा, दिवंगत गर्सन दाकुन्हा के भाई थे। सिल्वेस्टर ने अपने भाई के साथ मिलकर 1969 में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस की स्थापना की थी। अब ये एजेंसी उनके बेटे राहुल चलाते हैं।