Shiv Sena, Uddhav Thackeray, Amruta Fadnavis: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम (CM) देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक बार फिर से शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना गलती है। हाल में भी शिवसेना के साथ ट्विटर पर अमृता का वाकयुद्ध चला था। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने वी डी सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की थी, इसके जवाब में अमृता ने सीएम उद्धव ठाकरे को को निशाने पर लिया था।

शिवसेना प्रमुख पर तंज: अमृता फडणवीस ने शनिवार को कहा, ‘‘खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना महाराष्ट्र की गलती है। जागो महाराष्ट्र।’’ हाल ही में शिवसेना के शासन वाले ठाणे नगर निगम ने अपना वेतन खाता एक्सिस बैंक से हटाकर एक राष्ट्रीयकृत बैंक में करने का निर्णय लिया। एक्सिस बैंक में अमृता वरिष्ठ पद पर हैं। इसके बाद उनका यह बयान आया है।

बयान को नहीं लेंगी वापस: अपने ट्वीट में अमृता ने एक खबर को भी टैग किया है, जिसमें यह कहा गया है कि वह शिवसेना नीत सरकार को लेकर अपनी आलोचना वापस नहीं लेंगी। उन्होंने एक समाचार पत्र से कहा था, ‘‘ देवेंद्र फडणवीस से शादी होने से पहले ये खाते एक्सिस बैंक को मिले थे, उस समय कांग्रेस-ेंएनसीपी का शासन था। निजी बैंक भी भारतीय बैंक हैं और आधुनिक तकनीकी सेवा मुहैया कराते हैं। इस सरकार को तर्क के आधार पर सोचना चाहिए और बैंक (दूसरे बैंक में खाते हस्तांतरित करके) बदलकर, उन्होंने देवेंद्र और मुझे निशाना बनाया है।’’

यह भी है खबर: बता दें कि एक खबर यह भी है कि एक्सिस बैंक के पास से महाराष्ट्र पुलिस विभाग का वेतन खाता जा सकता है जो सालाना 11,000 करोड़ रुपये का है। उद्धव ठाकरे नीत सरकार इसे एक सरकारी बैंक में हस्तांतरित करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।