Amritpal Singh Arrested: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह (23 अप्रैल, 2023) पंजाब में मोगा में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ 18 मार्च को तब कार्रवाई शुरू की थी, जब उसके समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोल दिया। गिरफ्तार के बाद अमृतपाल को मोगा से अमृतसर ले जाया गया है। अमृतसर से उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। जहां उसके पहले से आठ सहयोगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में हैं।
NSA के तहत हुई अमृतपाल की गिरफ्तारी
अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर चंडीगढ़ IGP सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया, हमारे पास खास जानकारी थी जिसमें हमको पता था कि वह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है। हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया। उसको गिरफ़्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है।
गिल ने कहा कि अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के अधीन हुई है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया था। उन्होंने कहा कि पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है।
अमृतपाल सिंह ने अपनी पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोक जाने के तीन दिन बाद आत्मसमर्पण किया है। किरणदीप कौर को पुलिस ने उस वक्त रोका जब वो अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन भागने की कोशिश कर थी। जब कस्टम द्वारा पूछताछ की गई तो किरणदीप कौर को उसी कानूनी प्रक्रिया के तहत एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया, जिसके तहत फरार आरोपी के परिवार और परिचितों से पूछताछ की जाती है।
अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों ने पुलिस थाने में की थी तोड़फोड़
अमृतपाल सिंह और उनके समर्थक, जिनमें से कुछ ने तलवारें और बंदूकें लहराईं थी, 24 फरवरी को अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला में एक पुलिस थाने में बैरिकेड्स को तोड़ दिया और घुस गए थे। साथ ही पुलिस पर दबाव बनाया था उनके सहयोगी और अपहरण के मामले में आरोपी लवप्रीत सिंह तूफ़ान को छोड़ दिया जाए। इस झड़प में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
एक महीने में पुलिस ने अमृतपाल को कई बार देखा
दिल्ली से लेकर हरियाणा तक पुलिस ने एक महीने में अमृतपाल सिंह को कई बार देखा है। पंजाब पुलिस द्वारा जारी कई सीसीटीवी फुटेज में उसे अलग-अलग वेश में देखा गया। कभी उसको कार पर, कभी बाइक पर। इस तरह से कई बार उसने अपना ठिकाना बदला। 18 मार्च को पुलिस के जाल से बचने के बाद, अमृतपाल सिंह ने 29 मार्च को एक वीडियो जारी किया और दावा किया कि वह भागने में सफल रहा और सुरक्षित है।
अपने समर्थकों में “भिंडरावाले 2.0” के रूप में जाना जाता है अमृतपाल
अमृतपाल सिंह ने खुद को खालिस्तानी अलगाववादी और आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के अनुयायी के रूप स्थापित किया है। वो अपने समर्थकों के बीच “भिंडरावाले 2.0” के रूप में जाना जाता है। अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर समुदाय के बीच वैमनस्यता फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के कार्यों में बाधा पैदा करने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।