खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका है। इस बीच भारत सरकार ने पड़ोसी मुल्क से कहा है कि वह अमृतपाल को किसी भी कीमत पर किसी अन्य देश में ना भागने दे। सरकार ने यह भी कहा कि अगर वह भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भागने की कोशिश करे, तो उसको गिरफ्तार कर लिया जाए।
सोमवार को नेपाल के न्यूज पेपर काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एक दिन पहले ही अमृतपाल सिंह और उसके सहयोग पपलप्रीत की एक नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उसके एक और सहयोगी को भी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है। भारत सरकार के कहने पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और अमृतपाल से जुड़ी जानकारियां भी एजेंसियों को भेज दी गई हैं।
भारत की नेपाल को चिट्ठी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने शनिवार (25 मार्च, 2023) को वाणिज्य दूतावास सेवा विभाग को पत्र लिखकर सरकारी एजेंसियों से भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया। काठमांडू पोस्ट ने इंडियन एंबेसी के लेटर की एक कॉपी का हवाला देते हुए कहा, “अमृतपाल सिंह इस समय नेपाल में छिपा हुआ है। सम्मानित मंत्रालय से अनुरोध है कि वह आप्रवासन विभाग को सूचित करे कि अमृतपाल सिंह को नेपाल के रास्ते किसी तीसरे देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाए और अगर वह इस मिशन की सूचना के तहत भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।”
अमृतपाल सिंह से जुड़ी सभी जानकारियां एजेंसियों को भेजी गईं
अखबार ने कई स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि भारत उच्चायोग का लेटर और अमृतपाल सिंह से जुड़ी जानकारियां होटल से लेकर सभी एयरलाइंस तक सभी संबंधित एजेंसियों को भेज दी गई हैं। अमृतपाल के पास अलग-अलग पहचान वाले कई पासपोर्ट हैं। एक अन्य अखबार ने कहा कि नेपाल के गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को भारत की सीमा से लगे इलाके में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से माय रिपब्लिका अखबार ने कहा कि यह निर्देश भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुरोध पर दिया गया है और नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र को दो दिनों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि अमृतपाल पश्चिमी नेपाल के कपिलवस्तु से देश में प्रवेश कर सकता है, ऐसे में सीमावर्ती इलाके में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इन इलाकों में पुलिस सादे कपड़ों में घूम रही है।