गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। वे आज यानी कि सोमवार रात को कोलकता एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर आने जा रहे हैं। वे इन दो दिनों में कई बैठकें करने जा रहे हैं, ये सारी मीटिंग बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ होंगी। ये नहीं भूलना चाहिए कि लोकसभा चुनाव में इस बार पश्चिम बंगाल पर भी बीजेपी का खास फोकस है। यहां से ज्यादा से ज्यादा सीटें निकाली जा सकें, इसकी कवायद दिख रही है।

उसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को रात 11.45 के करीब कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। वहां से वे न्यू टाउन स्थित लग्जरी होटल जाएंगे और फिर रात में वहीं विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन सुबह साढ़े 11 बजे उनका कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और वे सबसे पहले कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे। इसके बाद दोपहर के भोजन के लिए वे फिर अपने होटल लौटेंगे और वहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अहम मीटिंग होगी।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री मंगलवार तो नेशनल लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। उसके बाद उनकी होटल में ही एक और बैठक बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ होगी। माना जा रहा है कि प्रदेश का हर बड़ा नेता, कई कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे। अभी तक ये साफ नहीं है कि बैठक का एजेंडा क्या रहने वाला है, लेकिन चुनावी मौसमको देखते हुए जानकार मान रहे हैं कि अमित शाह बंगाल की धरती पर बीजेपी के लिए मजबूत सियासी पिच बनाने का काम करेंगे।

वैसे मंगलवार शाम को ही अमित शाह अपने सारे कार्यक्रम खत्म करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बड़ी बात ये है कि कुछ ही महीनों में ये अमित शाह का दूसरा बंगाल दौरा है। इससे पहले जब वे बंगाल की धरती पर पहुंचे थे, उनकी तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दी गई थी। उन्होंने दो टूक कहा था कि बंगाल में हर कीमत पर CAA लागू होकर रहेगा। जानकार मानते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बंगाल के अंदर सीएए एक अहम मुद्दा साबित होने जा रहा है।