Amit Shah In Jammu Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने उस गुरुद्वारे का रुख भी किया जहां पाकिस्तान की फायरिंग की वजह से नुकसान हुआ था। इस मौके पर गृह मंत्री की तरफ से एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उन्होंने देश की सेना की भी जमकर तारीफ की।

अमित शाह ने पाक पर क्या बोला?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने जब जवाबी हमला भारत पर किया तब सीमा सुरक्षा बल की जम्मू फ्रंटियर में लगभग 118 से अधिक पाकिस्तानी पोस्ट्स ना सिर्फ़ तबाह किया गया। इसके साथ-साथ पूरी निगरानी प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया। आज पूरी दुनिया पाकिस्तान द्वारा नागरिकों पर किए गए हमले की घोर निंदा कर रही है। जब पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और निहत्थे नागरिकों पर हमला किया, तब भारतीय सेना ने उनके 9 एयरबेस औऱ मारकक्षमता को क्षतिग्रस्त कर एक मज़बूत जवाब दिया। उसी वजह से उन्हें समझौते के लिए आगे आना पड़ा।

शाह ने की जम्मू-कश्मीर के लोगों की तारीफ

शाह ने आगे बोला कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभक्ति का जो जज़्बा जम्मू और कश्मीर के नागरिकों में घाटी से लेकर पुंछ और कठुआ तक उभर कर आया, उससे पूरे देश की जनता का संबल बढ़ा है। पहली बार भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर स्थित आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर को ध्वस्त किया। इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से लिए गए निर्णय, हमारी एजेंसियों की सटीक सूचना और सेना के अद्भुत साहस है।

AAP विधायक पर लगा दिए गंभीर आरोप

राहत पैकेज जारी करेगी सरकार

जम्मू कश्मीर प्रशासन की सरहाना करते हुए शाह ने कहा कि कैसे हर पल जनता के इलाके का प्रशासन साथ खड़ा था। प्रशासन ने तत्काल हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया और निश्चित रूप से इससे हमारी क्षति बहुत कम हुई। संबोधन के दौरान शाह ने जानकारी दी कि गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार और अधिक बंकर बनाएगी जिससे आपदा के समय हमारे नागरिकों को बचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि भारत सरकार आने वाले कुछ दिनों में एक पैकेज जारी करेगी, जिन लोगों का पाक गोलीबारी में नुकसान हुआ है, उनकी मदद की जाएगी।

पीड़ित के परिवारों को सरकारी नौकरी

वैसे राहत पैकेज से पहले गृह मंत्री ने हताहत हुए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी है। उनकी तरफ से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि इस मुआवज़े और सरकारी नौकरी से जीवन में हुई क्षति की परिपूर्ति नहीं हो सकती, लेकिन यह जम्मू और कश्मीर सरकार, भारत सरकार और पूरे देश की जनता की भावनाओं का एक प्रतीक है। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी की बड़ी बातें