Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (12 सितंबर, 2022) को देशवासियों को 2 लाख और डेयरी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता को यह तोहफा दिया जाएगा। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है और वह केंद्र सरकार द्वारा किए गए अलग-अलग वादों को लेकर तंज कस रहे हैं।
इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार देश की जनता के लिए 2 लाख और डेयरी शुरू करेगी। इस पर कई यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह 2 करोड़ रोजगार दिए हैं।
अंषुमन नाम के एक यूजर ने सवाल करते हुए कहा, “जिस तरह हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था? अब समझ आया कि बीजेपी कॉमेडी शो क्यों रद्द कर रही है, ताकि वह अपने शो चला सके।”
ट्रुथ सीकर नाम के एक और यूजर ने कहा कि क्या बीजेपी अपना लक्ष्य नहीं बदल रही? पहले हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया और 8 सालों के अंदर कॉरपोरेट एवं MSME विभाग में करोड़ों नौकरियां बर्बाद करने के बाद यह 2024 चुनाव से पहले 2 लाख डेयरी शुरू करने का वादा कर रहे हैं। गुड लक।”
आसिफ रहमान नाम के एक और यूजर ने सवाल किया कि चुनाव का डेयरी से क्या संबंध है। वहीं, स्लेवरी इन जुर्नो एंड पॉलिटिकल रोंग कानपुर वाला (@AshishCawnpore) नाम के एक यूजर ने लिखा, “75000 गौ माता लंपी रोग से मर गई हैं और 15000बुरी तरह प्रभावित हैं। इस रोग का टीका (वैक्सीन) बाजार में 800 रुपए का मिल रहा है वो भी सहज उपलब्ध नहीं है। गरीब गौपालक अपनी आंख के सामने गौमाता को मरता देख रहा है।
कहां है गौ भक्त,गौ क्या अब उनके लिए माता नहीं रही”