Amit Shah on SPG Bill: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (27 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा हटाई नहीं गयी है बल्कि बदली गयी है और गांधी परिवार को जेड प्लस श्रेणी की पुख्ता सुरक्षा मिली हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को केवल एक परिवार की चिंता है, जबकि हमें पूरे देश की जनता की चिंता है। बता दें कि शाह ने लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक 2019 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बयान दिया है। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के भाषण ने स्पष्ट कर दिया है कि एसपीजी बिल राजनीतिक प्रतिशोध है। आप एक ऐसे परिवार को निशाना बना रहे हैं जिसने राष्ट्र के लिए दो जिंदगियां दी हैं।

क्या बोले अमित शाह: SPG बिल पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य बिना बताए कई यात्राओं पर रहे हैं। इस तरह के वाकये लगभग 600 बार हो चुके हैं। क्या राज छिपे थे? राजनाथ जी को देखें, कई सालों तक सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शौचालय तक पहुंचाया, फिर भी उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा। शाह ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा ‘‘बदले की भावना से काम करना मेरी पार्टी का संस्कार नहीं है, बदले की भावना से कांग्रेस ने काम किया है।’’  उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जिम्मेदारी एक एक व्यक्ति की है, केवल एक परिवार (गांधी परिवार) की नहीं।

Hindi News Today, 27 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

कांग्रेस नेता का जवाब: अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि हम पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करते हैं। लेकिन आपके (गृह मंत्री अमित शाह) भाषण ने स्पष्ट कर दिया है कि राजनीतिक प्रतिशोध है। आप एक ऐसे परिवार को निशाना बना रहे हैं जिसने राष्ट्र के लिए दो जिंदगियां दी हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना: अमित शाह ने कांग्रेस के मनीष तिवारी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि मूल कानून में पांचों बार संशोधन सिर्फ एक परिवार को ध्यान में रखकर किये गये। इस बार केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्रियों चंद्रशेखर, इंद्र कुमार गुजराल और मनमोहन सिंह की सुरक्षा में बदलाव किया गया तो कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा लेकिन आज एक परिवार की सुरक्षा को लेकर इतनी बात हो रही है।