Amit Shah Ambedkar Video: अमित शाह पर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार हमला बोला जा रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि देश के गृह मंत्री ने राज्यसभा में भाषण के दौरान बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान किया। राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने अमित शाह के भाषण दौरान इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जता चुके हैं।

विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे इस दावे का बीजेपी और उसके सहयोगी दल विरोध कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अमित शाह के बयान को न सिर्फ तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और उनके भाषण की एक विशेष क्लिप काट कर अपने सियासी फायदे के लिए जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी व विपक्ष के अपने-अपने दावों के बीच PIB ने इस मामले का फैक्ट चेक किया है। PIB ने अपने फैक्ट चेक में कहा है, “सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान दिया गया है।”

‘अंबेडकर’ पर क्यों मचा बवाल? क्यों अमित शाह के पीछे पड़े विपक्षी दल, मायावती का भी आया बयान

PIB ने अपने इस फैक्ट चेक में वायरल हो रही वीडियो और वास्तविक भाषण की वीडियो भी शेयर की है। इस फैक्ट चेक के बाद PIB ने कहा कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है। PIB फैक्ट चेक की तरफ से कहा गया कि यह दावा भ्रामक है| क्लिप्ड वीडियो में केन्द्रीय मंत्री के भाषण के चुनिंदा हिस्से को गलत तरीके से पेश किया गया है।

अमित शाह का अंबेडकर वाला पूरा वीडियो

PIB Fact Check द्वारा शेयर किए गए अमित शाह के पूरे वीडियो में वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं – मान्यवर, अभी एक फैशन होगा… अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों का स्वर्ग मिल जाता। हमें तो आनंद है कि अंबेडकर का नाम लेते हैं, अंबेडकर का नाम अभी सौ बार ज्यादा लो परंतु सार्थक में अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है, ये मैं बताता हूं।

मान्यवर, अंबेडकर जी ने देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दे दिया? अंबेडकर जी ने कई बार किया कि SC और ST के साथ हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं… सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं और आर्टिकल 370 से मैं असहमत हूं… इसलिए वो छोड़ना चाहते थे… आश्वासन पूरा नहीं हुआ, उन्होंने ignorance के चलते इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें: ‘अमित शाह इस्तीफा दें’, आंबेडकर विवाद के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाई मांग, बचाव में उतरे PM मोदी