Amit Shah On CAA Protest, Delhi Violence: नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को लेकर बढ़ते विरोध के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि इस कानून के क्रियान्वयन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने दिल्ली में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर कहा कि हिंसा रोकनी भी है और कठोरता से कदम भी नहीं उठाना… तो कैसे होगा? इसके बाद शाह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर इस ‘‘कानून को लेकर झूठा प्रचार अभियान’’ में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह CAA को लेकर ‘‘झूठा’’ अभियान चला रहा है और हिंदू-मुसलमानों के बीच खाई पैदा कर रहा है।
क्या बोले गृहमंत्री: एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि आप पथराव करोगे, वाहनों में आग लगाओगे, नागरिकों का नुकसान करोगे तो क्या पुलिस एक्शन नहीं लेगी? लॉ एंड ऑर्डर कैसे कंट्रोल में आयेगा? अगर सारे छात्र थे तो अंदर (जामिया) से पथराव कौन कर रहा था? मैं फिर कहता हूं कि इस सबकी मुख्य वजह कुछ राजनीतिक दलों का दुष्प्रचार है।”
कांग्रेस पर साधा निशाना: अमित शाह ने कहा, “NRC का प्रोविजन कौन लेकर लाया? 1985 में Assam Accord के अंदर NRC लागू किया जाएगा इसका वादा राजीव गांधी ने किया था। नागरिकता कानून 1955 में Clause 14A जोड़ा गया, जिसको 3 दिसंबर 2004 को लागू किया गया तब किसी सरकार थी? अब कांग्रेस पूछ रही है NRC क्यों कर रहे हो?”
National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कही यह बात: शाह ने आगे कहा, “पुलिस ने स्टूडेंट पर कार्यवाही नहीं की जो दंगा और उपद्रव कर रहे थे उनपर की है। जो भी लॉ एंड ऑर्डर को भंग करेगा, पब्लिक प्रॉपर्टीज़ को आग लगायेगा, नुकसान पहुँचायेगा उसको रोकने का प्रयास पुलिस करेगी ही करेगी। हिंसा रोकनी भी है और कठोरता से कदम भी नहीं उठाना… तो कैसे होगा?”
राहुल गांधी पर कही यह बात: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी सावरकर बन भी नहीं सकते। सावरकर बनने के लिए बहुत बड़ी तपस्या, त्याग और तीव्र देशभक्ति चाहिए, इन तीनों में से कुछ भी राहुल गांधी में नहीं है। इसके बाद शाह ने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं है कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने अपने खाते से ₹11000 सावरकर ट्रस्ट को दिये थे उनकी स्मृति में।
