राजधानी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में पारा चढ़ने लगा है। मौसम के बदलते मिजाज के बीच मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश की अनुमान की बात की जाए तो IMD ने संभावना जताई है कि आने वाले दो दिन में हल्की बारिश की संभावना हालांकि उमस के बरकरार रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बादल छाए रहेंगे और शाम के वक़्त गर्मी का असर कुछ कम होने की उम्मीद है। देश के अन्य हिस्सों की बात की जाए तो केरल के वायनाड में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। वहीं सोमवार को गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई और IMD ने मंगलवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मध्य और उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ राज्यों के लिए ‘ऑरेंज बारिश अलर्ट’ जारी किया है।
देश का मौसम : कहां क्या है माहौल
जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी के बाद सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 2 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। आईएमडी ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें 31 जुलाई को राजस्थान, 1 और 2 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र तथा 29 और 30 जुलाई को कर्नाटक में बारिश की संभावना है। सोमवार के लिए केरल के कुछ हिस्सों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि वायनाड में भी भारी बारिश जारी रहने वाली है।
अरुणाचल प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी होने की उम्मीद है। राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक 29 और 30 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में, 1 अगस्त को कोंकण और गोवा में, 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पूर्वी मध्य प्रदेश में, 1 और 2 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के घाट क्षेत्रों में और 2 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
30 जुलाई से 2 अगस्त तक पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है और 29 जुलाई से 1 और 2 अगस्त को विदर्भ में भारी वर्षा होने की संभावना है।