Ambala Court Complex Firing: हरियाणा के अंबाला शहर कोर्ट परिसर में शनिवार को गोलियां चलीं। कोर्ट में पेशी पर आए अमन नामक युवक पर फायरिंग की गई है। हमलावर काली गाड़ी में आए थे और उन्होंने 2 से 3 राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सीआईडी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी बुलाया गया और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी।
जांच अधिकारी सुनील वत्स ने बताया कि मौके से दो खोल और सिक्का मिला है। इस फायरिंग में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर अपराधियों कि धरपकड़ और पहचान में जुट गई गई है।
मैं ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान हूं, NXT Conclave में पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात
कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास ये गोली कांड हुआ है। वहां कोर्ट का एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था। उसने पूरी घटना को विस्तार बताया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो गेट पर खड़ा था। उस दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक गाड़ी से उतरे। जिनके हाथों में पिस्टल थी। उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए, वो उन्हें रोकता रहा, लेकिन वो नहीं रुके। फायर करके वहां से चले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईडी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
12000 अफसर, 750 ठिकाने और सबसे बड़ी रेड… पंजाब में CM मान ने छेड़ी ड्रग्स के खिलाफ जंग
जेलेंस्की ने ट्रंप के सामने तेवर दिखाकर सही किया या गलत? रूस-यूक्रेन युद्ध पर पड़ेगा क्या असर